NEET Paper Leak: CBI की स्पेशल टीम पटना पहुंची, EOU ने सौंपे दस्तावेज

NEET Paper Leak: पटना. नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को पटना में आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय आकर इस मामले से जुड़े तमाम दस्तावेजों को देखा. कई कागजातों को वो अपने साथ ले गये.

By Ashish Jha | June 24, 2024 12:25 PM
feature

NEET Paper Leak: पटना. नीट पेपर लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सीबीआई ने तत्काल एक्शन शुरू कर दिया है. सोमवार की सुबह सीबीआई की एक टीम बिहार आर्थिक आपराधिक ब्यूरो के कार्यालय पहुंची. केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. रविवार को ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है और जांच के लिए दो खास टीमों का गठन किया. इनमें से एक टीम आज पटना में है.

ईओयू ने सौंपे दस्तावेज

सीबीआई अधिकारियों का दल रविवार की शाम पहुंचा. पटना पहुंचने से पहले ही सीबीआई की टीम ने बिहार के ईओयू से संपर्क साधा. ईओयू से पेपर लीक से संबंधित कागजातों और अब तक हुई जांच रिपोर्ट मांगी गयी. सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम को सारे कागजात सौंप दिये गये. अब सीबीआई इन कागजातों की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

आपराधिक मामला दर्ज

इससे पहले सीबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूरे मामले की जानकारी दी गयी. इसमें कहा गया है कि सीबीआई ने भारत सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक की लिखित शिकायत के आधार पर नीट परीक्षा में गडबड़ी से संबंधित एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 5 मई 2024 को नीट परीक्षा एनटीए द्वारा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित करायी गई थी, जिसमें 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

एनटीए अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच

एफआईआर में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन के दौरान कुछ राज्यों में कुछ अलग-अलग घटनाएं हुईं. इसलिए, शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से गड़बड़ी की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है. सीबीआई से कहा गया है कि वह नीट परीक्षा में साजिश, धोखाधड़ी, उम्मीदवारों, संस्थानों और बिचौलियों द्वारा सबूतों को नष्ट करना, अनियमितताओं का पता लगाये. अगर इस मामले में एनटीए से जुड़े लोग शामिल हैं, तो उनकी भूमिका का भी पता लगाया जाये.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

दो स्पेशल टीम बनायी गयी

सीबीआई ने कहा है कि उसने आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता पर जांच करने के लिए सीबीआई ने विशेष टीमों का गठन किया है. सीबीआई की विशेष टीमों को बिहार के पटना और गुजरात के गोधरा भेजा गया है, जहां स्थानीय पुलिस ने पहले से मामले दर्ज किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version