NEET पेपर लीक में संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI ने किया बड़ा खुलासा

NEET Paper Leak: NEET UG 2024 पेपर लीक केस में CBI पूछताछ में संजीव मुखिया ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने स्वीकारा कि वह परीक्षा के दिन गोधरा में मौजूद था, जहां से पेपर लीक हुआ. इस साज़िश में DIG रैंक अधिकारी का रिश्तेदार भी शामिल बताया गया है.

By Anshuman Parashar | May 2, 2025 7:45 AM
an image

NEET Paper Leak: NEET UG 2024 की परीक्षा में पेपर लीक की गुत्थी सुलझाने में जुटी CBI को बड़ी सफलता मिली है. पूछताछ में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने स्वीकार किया है कि वह 5 मई 2024 को गुजरात के गोधरा में मौजूद था. हैरानी की बात यह है कि पेपर लीक जिस जय जलाराम स्कूल से हुआ, वह स्थान संजीव की मौजूदगी वाली जगह से महज डेढ़ किलोमीटर दूर था.

DIG रैंक के अफसर के रिश्तेदार की साजिश में सीधी भागीदारी

CBI को जांच में यह भी पता चला है कि इस पूरे नेटवर्क में एक DIG स्तर के पुलिस अधिकारी का करीबी रिश्तेदार भी शामिल था. यही शख्स परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से संपर्क करता था और उन्हें डील कराता था.

संजीव मुखिया को अहमदाबाद ले जा सकती है पुलिस

CBI की पूछताछ पूरी होने के बाद अब गुजरात पुलिस की टीम संजीव मुखिया को गोधरा में दर्ज मामले में आगे की पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में है. अधिकारी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में और भी कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं.

अब तक की गिरफ्तारी

गुजरात पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने इस मामले में जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा के शिक्षा सलाहकार परशुराम राय, उसके सहयोगी विभोर आनंद और दलाल आरिफ वोहरा को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार विभोर आनंद बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने दरभंगा में स्थित उसके ससुराल से पकड़ा था.

बिहार से पंजाब तक फैला है संजीव मुखिया का नेटवर्क

CBI सूत्रों की मानें तो संजीव मुखिया की जड़ें सिर्फ गुजरात या बिहार तक सीमित नहीं हैं. उसका नेटवर्क राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब तक फैला हुआ है. यह भी सामने आया है कि ये लोग लंबे समय से मेडिकल और प्रतियोगी परीक्षाओं को टारगेट कर रहे थे.

ये भी पढ़े: वैभव सूर्यवंशी को CM नीतीश ने फोन पर दी बधाई, इतने लाख रुपए की सम्मान राशि का किया ऐलान

कमीशन के खेल में चल रहा था पूरा नेटवर्क

CBI को मिली जानकारी के अनुसार, विभोर आनंद अभ्यर्थियों को परशुराम राय से मिलवाता था जो एक वीजा कंसल्टेंसी फर्म चलाता है. जब अभ्यर्थी डील के लिए तैयार हो जाते तब विभोर को मोटा कमीशन मिलता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version