नीट पीजी परीक्षा संपन्न, परीक्षा से संबंधित कंटेंट शेयर करने पर एनबीइएमएस ने लगायी रोक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) की ओर से मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन रविवार को हुआ.

By DURGESH KUMAR | August 3, 2025 10:28 PM
an image

पटना: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) की ओर से मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन रविवार को हुआ. नीट पीजी परीक्षा 2025 का आयोजन 301 शहरों और 1,052 परीक्षा केंद्रों पर हुआ, जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गयी. परीक्षा में साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 300 साइबर कमांडो तैनात किये गये. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाये गये थे. साथ ही केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की गयी. नीट पीजी 2025 का रिजल्ट तीन सितंबर को जारी किया जायेगा. नीट पीजी की उत्तर कुंजी जल्द ही natboard.edu.in पर जारी किया जायेगा. परीक्षा से जुड़ा कंटेंट शेयर करने पर रोक: एनबीइएमएस ने कैंडिडेट्स के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. एनबीइएमएस ने कहा है कि नीट पीजी अभ्यर्थी किसी भी उद्देश्य के लिए परीक्षा से जुड़ा कोई भी कंटेंट शेयर नहीं कर सकते हैं. एनबीइएमएस व्हाट्सएप चैनल पर जारी चेतावनी मैसेज में कहा गया है कि एनबीइएमएस स्पष्ट रूप से कैंडिडेट्स को इस परीक्षा की किसी भी या कुछ कंटेंट को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से किसी भी रूप में या किसी भी माध्यम से मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल रूप से किसी भी उद्देश्य के लिए प्रसारित करने या प्रकाशित करने से रोकता है. इस परीक्षा की विषयवस्तु गोपनीय, स्वामित्व वाली है और एनबीइएमएस के स्वामित्व में है. इसमें ये भी कहा गया है कि इस परीक्षा का कोई भी कंटेंट दोस्तों, परिचितों या तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं की जानी चाहिए, जिसमें ऑनलाइन माध्यमों या सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना भी शामिल है. बोर्ड ने कहा है कि जो अभ्यर्थी नीट पीजी नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी. नीट पीजी के स्कोर के आधार पर डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की 26,699 सीटें, मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) की 13,886 सीटें और पीजी डिप्लोमा की 922 सीटों प र एडमिशन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version