– टाइम मैनेजमेंट में परीक्षार्थियों ने कई प्रश्नों को नहीं देखा
मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए होनेवाले नीट यूजी 2025 का आयोजन रविवार को राज्य के 35 जिलों के 142 से अधिक सेंटरों पर आयोजित की गयी. वहीं, पटना के 96 केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. नीट ऑफलाइन मोड में हुई. इसमें इसमें 1.19 लाख परीक्षार्थी शामिल होने थे. परीक्षा के दौरान पटना में दो प्रतिशत स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे हैं. लेट से सेंटर पर पहुंचने के कारण भी कई परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक, जांच व वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस हुई.
फिजिक्स में कठिन, बायोलॉजी में टाइम टेकिंग प्रश्नों के कारण प्रश्न हल करने में लगा समय:
परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे गये थे. चार विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी से 45-45 प्रश्न पूछे गये. 180 सवाल हल करने थे और टोटल मार्क्स 720 के थे. पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्न कठिन पूछे गये थे. परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के चेहरे पर थोड़ी उदासी देखने को मिली. ज्यादातर छात्रों ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न कठिन थे. बायोलॉजी के कई प्रश्नों ने काफी उलझाया. केमिस्ट्री के प्रश्न टाइम टेकिंग थे. वहीं, अधिकांश परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र ने काफी उलझाया.
पेपर का बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक तथा जीपीएस सिस्टम से लैस था:
गड़बड़ी को देखते हुए नीट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. परीक्षार्थियों के बीच बांटने के लिए लाये गये पेपर का बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक तथा जीपीएस सिस्टम से लैस था. बॉक्स को खोलने के लिए एप का इस्तेमाल किया गया था. परीक्षा के दौरान हैंड डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच भी की गयी. एआइ टूल से निगरानी हो रही थी.परीक्षा समाप्ति होने के आधे घंटे पहले 4:30 बजे से ही पैरेंट्स सेंटर के गेट पर खड़े हो गये, जिससे भीड़ लग गयी और सड़क जाम हो गया.
खोलना पड़ा गया जूता और आभूषण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान