न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पटना में पहले चरण में 389 नामांकन

कुल 473 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट की, जिनमें से 389 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ

By ANURAG PRADHAN | July 18, 2025 8:25 PM
an image

संवाददाता, पटना न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पटना-13 में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (डीसीइसीइ-2025) के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. इस दौरान कुल 473 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट की, जिनमें से 389 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ. यह नामांकन विभिन्न शाखाओं में हुआ, जिसमें दस्तावेज सत्यापन, सीट अलॉटमेंट और प्रवेश शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल, पारदर्शी और सुव्यवस्थित रही. सिविल इंजीनियरिंग में 112 नामांकन, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 51 नामांकन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 78 नामांकन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 56 नामांकन, मेकैनिकल इंजीनियरिंग में 73 नामांकन, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 19 नामांकन हुआ. संस्थान के प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. प्रवेश प्रक्रिया में संस्थान की कार्यशैली और पारदर्शिता से विद्यार्थियों और अभिभावकों का भरोसा और अधिक दृढ़ हुआ है. नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन में संस्थान की रजिस्ट्रार प्रो श्वेता चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शाखा के लिए अलग-अलग काउंटर, हेल्प डेस्क और दस्तावेज सत्यापन टीमों की व्यवस्था की गई थी जिससे रिपोर्टिंग प्रक्रिया बेहद सुगम रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version