-सितंबर में नये ऑफिस में शुरू होगा विभागीय कार्य
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ के क्षेत्रीय कार्यालय के नये क्षेत्रीय निदेशक गोपाल लाल यादव ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है. पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अनिल कपूर ने उन्हें बधाई देते हुए विभिन्न विभागीय फाइलें सौंपीं. इससे पहले गोपाल लाल यादव डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थे. नये क्षेत्रीय निदेशक की प्राथमिकता होगी कि बोर्ड से जुड़े विभिन्न कार्य सुचारू रूप से हों और निर्धारित अवधि में सभी कार्यों का निबटारा किया जाये. फिलहाल रीजनल ऑफिस से जुड़ा कार्य बेली रोड स्थित पुराने भवन में ही होगा. दीघा के घुड़दौड़ स्थित नये रीजनल ऑफिस का शुभारंभ पिछले दिनोंं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया था. नये भवन में शिफ्टिंग में करीब एक माह का वक्त लगेगा. नये भवन में सितंबर के पहले सप्ताह से कार्य शुरू किया जायेगा.
नये भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल और प्रशिक्षण की भी मिलेगी सुविधा
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है