अगले महीने यहां शुरू होगा काम
मिली जानकारी के अनुसार गंगा पथ को दीघा से कोईलवर तक विस्तार के लिए अगले महीने के मध्य तक निर्माण कंपनी तय हो जाएगी. 35.65 किमी लंबी यह परियोजना दीघा से वाया शेरपुर होते हुए कोईलवर पहुंचेगी. इसकी 18 किमी सड़क एलिवेटेड है और 17.657 किमी सड़क एट ग्रेड है.
निर्माण पर खर्च होंगे 5500 करोड़ रुपए
इसका निर्माण कार्य 5500 करोड़ रुपए से किया जाएगा. यह फाइनल हो चुका है कि यह प्रोजेक्ट हाईब्रिड एन्यूटि मोड में तय होगा. बता दें कि इसके तहत 60 फीसद राशि निर्माण कंपनी को लगानी है. इस प्रोजेक्ट का लाभ यह है कि पटना से आरा जाने के लिए यह एक नई कनेक्टिविटी होगी. इसे कोईलवर पुल से जोड़ने का काम जारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक और प्रोजेक्ट पर होगा काम
इसके अलावा गंगा पथ की एक अन्य योजना सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक की है. इसी प्रोजेक्ट के साथ मुंगेर में सफियाबाद से बरियारपुर घोरघट पथ भी है. इनका निर्माण भी फोर लेन एट ग्रेट व फोर लेन एलिवेटेड में किया जाएगा. बता दें कि मुंगेर में सफियाबाद से बरियारपुर घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक इसकी लंबाई 42 किमी है. जबकि सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक इसकी लंबाई 40.80 किमी है. इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर 9960 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन स्टेशनों पर होगी श्रावणी मेला स्पेशल की स्टॉपेज, आसनसोल-गोरखपुर के बीच चलेगी ट्रेन