मसौढ़ी. कादिरगंज थाना के दौलतपुर गांव में मंगलवार को दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक कार के लिए 22 वर्षीया नवविवाहिता खुशबू कुमारी को जहर देकर मार डाला. घटना के बाद आरोपितों ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गये. इधर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पूर्व मसौढ़ी के मेगनी बिगहा निवासी मनीष प्रसाद की पुत्री मृतका खुशबू कुमारी की शादी कादिरगंज थाना के दौलतपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और उसके ससुराल के अन्य सदस्य एक कार के लिए उसपर दबाव बना रहे थे और इसे लेकर उसे कई तरह से प्रताड़ित भी करने लगे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मंगलवार की सुबह उसके खाने में जहर मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर मायके वाले पहुंचे और उसे मसौढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पति मनीष कुमार ससुर अवधेश प्रसाद भैसुर राकेश कुमार समेत कुल 7 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें