शैक्षणिक भ्रमण में निफ्ट के छात्रों ने जाना बिहार की पारंपरिक कला का महत्व

छात्रों के दूसरे समूह ने आर्ट एंड डिजाइन एस्थेटिक्स विषय के अंतर्गत शनिवार को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया.

By हिमांशु देव | June 14, 2025 6:57 PM
an image

संवाददाता, पटना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के तृतीय वर्ष के छात्रों के दूसरे समूह ने आर्ट एंड डिजाइन एस्थेटिक्स विषय के अंतर्गत शनिवार को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक भारतीय शिल्पकला की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और डिजाइन संबंधी गहराइयों से अवगत कराना था. छात्रों ने संस्थान के संग्रहालय में क्यूरेटर के मार्गदर्शन में विशेष रूप से सुजनी कला शिल्प की सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और उसकी सौंदर्यात्मक अभिव्यक्ति को नजदीक से समझा. साथ ही, छात्रों ने सुजनी कला शाखा के प्रशिक्षकों और डिजाइनरों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर शिल्प निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया को देखा और समझा. यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए बिहार की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा से भी गहरे स्तर पर जोड़ गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version