पटना सिटी. चौक व खाजेकलां थाना पुलिस ने गांजा के साथ नौ को गिरफ्तार किया. खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गांजा के साथ छह को गिरफ्तार किया गया है. दीवान मुहल्ला नौजर कटरा राम मंदिर के पास हुई छापेमारी में मनोहर राय, उसके बेटा श्याम कुमार और प्रेम कुमार को और हमाम में सुदामा राय और बेटा धर्मेंद्र यादव को विदुपुर वैशाली के रितू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ है. साथ ही एक स्कूटी जब्त की गयी. चौक थाना पुलिस ने गांजा के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि कंगन घाट के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी में दस किलो गांजा के साथ केशव राय गली निवासी गोपाल राय, वैशाली राघोपुर के मीरमपुर निवासी पवन कुमार और जुड़ावनपुर वैशाली के कंचन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मालसलामी थाना पुलिस ने मथनीतल भमारी के पास से राघोपुर रामपुरश्याम पद निवासी विपुल कुमार को 19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वो स्कूटी पर शराब लेकर जा रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें