संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने 2025 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. यह परीक्षा नौ अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगी. परीक्षा में स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन सुधारने को लेकर पहल की गयी है. एनआइओएस परियोजना के क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत पहली परीक्षा से दो दिन पहले तक एनआइओएस परियोजना के लिए नियमित रूप से केंद्रों में कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. एनआइओएस शिक्षकों को दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त रखा जायेगा, ताकि शिक्षक केवल कक्षाएं लेने पर ध्यान केंद्रित कर सकें. कठिन विषयों पर पुनरावृत्ति कक्षाएं आयोजित होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें