कैबिनेट ने 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपये की दी स्वीकृति
कैबिनेट ने इस योजना के लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इस राशि से प्रत्येक पंचायत में भव्य और सुविधायुक्त विवाह भवन बनाए जाएंगे. इन भवनों में शादी समारोहों के लिए हॉल, किचन, बिजली-पानी की सुविधा, शौचालय और अन्य आवश्यक इंतजाम होंगे, जिससे ग्रामीणों को निजी आयोजन के लिए महंगे विकल्पों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा. इन भवनों का संचालन जीविका दीदियों के माध्यम से किया जाएगा.”
सरकार की इस पहल से जीविका महिला समूहों को भी रोजगार मिलेगा और ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यह एक अहम कदम साबित होगा.
जारी किया गया दिशा-निर्देश
इस योजना को लेकर प्रशासनिक अमले को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. अधिकारियों के अनुसार, निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी समितियों का भी गठन होगा. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का यह कदम सामाजिक सरोकार और महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने वाला माना जा रहा है, जो राज्य के लाखों गरीब परिवारों को सीधे राहत देगा.
Also Read: पटना में खुलेगा देश का पहला “टॉयलेट कॉलेज”, मंत्री ने बताया- मीठापुर से होगी स्वच्छता शिक्षा की शुरुआत