नीतीश कुमार की फिर बिगड़ी तबीयत, प्रगति यात्रा के शेड्यूल में हुआ बदलाव
CM Nitish Kumar : मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है. डॉक्टरों की सलाह पर सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी और बुखार होने की बात कही जा रही है.
By Ashish Jha | January 27, 2025 8:11 AM
CM Nitish Kumar: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है, जिसके बाद उनका पूर्णिया दौरा रद्द कर दिया गया है. नीतीश कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी अस्वस्थता के कारण शामिल नहीं हो सके. नीतीश कुमार हर साल दलित टोले में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होते थे, इस बार वहां भी नहीं गए. फिलहाल वो सीएम आवास में आराम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है. डॉक्टरों की सलाह पर सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी और बुखार होने की बात कही जा रही है.
प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव
मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनकी प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. 27 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया जाने वाले थे. सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन इसी बीच सीएम की तबीयत अचानक खराब हो गई है. सूत्रों की माने तो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को सर्दी लग गई है, जिसके कारण उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई है. इसे देखते हुए उनकी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूर्णिया में होने वाली सीएम की प्रगति यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है.
अब 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम बदल गया है. नीतीश कुमार अब मंगलवार से यात्रा पर जायेंगे. कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार अब मुख्यमंत्री 27 जनवरी की जगह सोमवार यानी 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे. वहीं, 29 जनवरी को मुख्यमंत्री कटिहार में प्रगति यात्रा पर रहेंगे, जबकि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मधेपुरा में होगी. इस दौरान सीएम जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे साथ ही करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.