सीएम नीतीश कुमार हाइलेवल मीटिंग करने पूर्णिया पहुंचे, 7 जिलों के अफसर और सेना के अधिकारियों संग होगी बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचे हैं. भारत-पाक तनाव के बीच 7 जिलों के अफसरों और सेना के अधिकारियों के साथ सीएम बैठक कर रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2025 11:28 AM
feature

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचे हैं. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पूर्णिया कॉलेज स्थित हेलीपैड पर उतरा. यहां मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा आदि ने उनका स्वागत किया. यहां से सीएम समाहरणालय पहुंचे जहां हाइलेवल मीटिंग होनी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे हैं.

पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के अफसर व सेना के अधिकारी बैठक में लेंगे हिस्सा

इस विशेष बैठक में पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के सात जिलों के सीनियर अधिकारी समेत सेना के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. सीएम सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा को लेकर अबतक की गयी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया है. पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. जिसके बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है. भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से सटी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिये हैं.

पूर्णिया में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

इस बीच पूर्णिया के डीएम कु़दन कुमार ने सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version