Video: तेजप्रताप यादव के ऑफर का नीतीश कुमार के बेटे ने दिया जवाब, पीएम मोदी पर भी बोले निशांत

Video: नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तेजप्रताप यादव के ऑफर का जवाब दिया है. निशांत ने जदयू कार्यकर्ताओं से अपील की है कि नीतीश कुमार के कामों को जाकर जनता को बताएं

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 25, 2025 2:00 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सियासत में उनकी एंट्री को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच मंगलवार को अपनी मां मंजू कुमारी सिन्हा की जयंती पर निशांत भावुक दिखे. सोमवार को भागलपुर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी के द्वारा अपने पिता नीतीश कुमार की तारीफ किए जाने पर निशांत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की और एनडीए को जीत दिलाने की अपील की. वहीं तेजप्रताप यादव के द्वारा राजद ज्वाइन करने के ऑफर पर भी बोले.

तेजप्रताप के ऑफर पर क्या बोले निशांत

मीडिया से बातचीत के दौरान जब निशांत से यह सवाल किया गया कि तेजप्रताप यादव ने कहा है कि निशांत काफी यंग हैं और उन्हें राजद ज्वाइन कर लेना चाहिए तो इस सवाल को सुनकर नीतीश कुमार के पुत्र मुस्कुराए. निशांत ने कहा- ‘जनता के दरबार में चलते हैं. वो बताएंगे कि क्या करना है. कौन क्या कह रहा है ये जनता देखेगी.’

ALSO READ: Video: सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह की बातचीत का वीडियो वायरल! तेजस्वी और लालू पर क्या कह दिया?

पीएम ने नीतीश को कहा लाडला मुख्यमंत्री तो क्या बोले निशांत

वहीं जब निशांत से पूछा गया कि अगर जनता चाहेगी तो क्या आप राजनीति में आएंगे. तो इस सवाल को टालते हुए वो आगे बढ़ गए. वहीं पीएम मोदी के द्वारा नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहे जाने पर निशांत ने कहा कि वो गठबंधन में हैं तो कहेंगे ही. नीतीश कुमार के कामों की तारीफ करते हुए निशांत ने एनडीए के लिए वोट करने की अपील की.

कम सीटों पर जीत मिलने की कसक, अधिक सीट दिलाने की अपील

निशांत ने कहा कि पिछली बार 43 सीट दे दिया उसके बाद भी उन्होंने विकास कार्य को जारी रखा. इसबार सीट बढ़ाना जरूरी है ताकि आगे भी विकास हो. युवाओं व उम्र के हर तबके के लोगों को वोट करने की अपील निशांत ने की. पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता को जाकर काम बताएं. ताकि उन्हें पता चले कि क्या काम हुआ है.

मां को याद करके भावुक हुए निशांत

वहीं मंगलवार को निशांत ने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए कहा-‘ आज मेरी मां का जन्मतिथि है. वो हमारे बीच नहीं हैं. इसबात का दुख है. वो जहां हैं खुशी से रहें और मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखे.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version