Vegetable: पटना. बिहार सब्जी उत्पादन में देश चौथे नंबर पर पहुंच गया है. देश में लगभग 200 मिलियन टन सब्जियों का उत्पादन हो रहा है. इसमें बिहार का हिस्सा नौ फीसदी है. लगभग 18 मिलियन टन सब्जियों का उत्पादन बिहार में हो रहा है. ये जानकारी शुक्रवार को पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (पीवीसीएस) में सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों की कार्यशाला में दी गयी. पीवीसीएस के अध्यक्षों को बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादित सब्जियों का 30 से 40 फीसदी रख-रखाव के अभाव में खराब हो जाता है. इससे बचाने के लिए बेहतर भंडारण, परिवहन एवं प्रसंस्करण का निर्माण कर सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें