राजद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 14 को

राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रस्तावित चुनाव के लिए नामांकन 14 जून को होगा. अगर किसी एक ही उम्मीदवार ने नामांकन भरा तो 19 जून को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चयनित नेता की औपचारिक घोषणा की जायेगी.

By RAKESH RANJAN | June 7, 2025 1:00 AM
an image

19 जून को ज्ञान भवन में होगी राजद राज्य परिषद की बैठक

संवाददाता,पटना

राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रस्तावित चुनाव के लिए नामांकन 14 जून को होगा. अगर किसी एक ही उम्मीदवार ने नामांकन भरा तो 19 जून को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चयनित नेता की औपचारिक घोषणा की जायेगी. अगर एक से अधिक प्रत्याशी सामने आते हैं तो राज्य परिषद के सदस्य वोटिंग करेंगे. हालांकि, ऐसी स्थिति आती नहीं है. राजद प्रदेश अध्यक्ष का चयन सामान्य तौर पर सर्वसम्मति से होता आया है.प्रदेश अध्यक्षों का निर्वाचन उन सभी राज्यों में होना है,जहां राजद की प्रदेश इकाइयां हैं. राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए घोषित शेड्यूल के तहत कार्यवाही की जा रही है.इस संबंध में राजद की राज्य परिषद की बैठक 19 जून को होने वाली है. अतिमहत्वपूर्ण बैठक ज्ञान भवन में आयोजित की जायेगी. ज्ञान भवन में पार्टी की राज्य परिषद के सदस्य एवं राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के लिए इधर राजद में जिला अध्यक्षों की निर्वाचन प्रकिया शुरू हो चुकी है. 11 जून तक सभी जिलों में जिला अध्यक्षों का चयन कर लिया जायेगा. प्रखंड अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पांच जुलाई को होना है.

लालू ने ली संगठन चुनाव की जानकारी: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बीते रोज संगठन चुनावों की औपचारिक जानकारी हासिल की. इस दौरान तेजस्वी यादव विशेष रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version