Pappu Yadav : पप्पू यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 31 साल पुराना है मामला
Pappu Yadav : गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले में सभी आरोपियों को 4 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
By Anand Shekhar | October 23, 2024 4:52 PM
Pappu Yadav : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट जज शक्ति सिंह की कोर्ट ने 31 साल पुराने मामले में जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई अब 4 नवंबर 2024 को होगी, कोर्ट ने सभी आरोपियों को इस दिन पेश होने का निर्देश दिया है.
31 साल पुराना है मामला
यह पूरा मामला साल 1993 का है. जब मुहम्मदाबाद थाने के एसएचओ वीएन सिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पप्पू यादव और उमेश पासवान कुछ लोगों के साथ उत्तर प्रदेश में घुस रहे हैं. उस समय उनके घुसने को चुनावी सभाओं में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश के तौर पर देखा गया था. वीएन सिंह की इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इस मामले में पहले केस दर्ज किया और फिर चार्जशीट दाखिल की.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी को कर दिया था बरी
मामले में पुलिस की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद निचली अदालत में मुकदमा चला, जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 31 जुलाई 2023 को सभी आरोपियों को बरी कर दिया. लेकिन अभियोजन पक्ष ने इस फैसले को चुनौती देते हुए जिला जज की अदालत में अपील की, जिसे जिला जज ने एमपी-एमएलए कोर्ट भेज दिया गया.
मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में थी, जहां सभी आरोपियों को पेश होना था. लेकिन मंगलवार को सुनवाई के दौरान बार-बार नाम पुकारने के बावजूद कोई भी आरोपी पेश नहीं हुआ, इसलिए कोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पप्पू यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.