पटना में हथियार के साथ पकड़ा गया नुनु सिंह, वारदात से ठीक पहले दबोचा गया कुख्यात
Bihar: बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव में पुलिस ने 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ नुनु सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए. वह वारदात की साजिश में जुटा था.
By Anshuman Parashar | May 11, 2025 8:39 PM
Bihar: पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. मोरियावा गांव का रहने वाला राकेश कुमार उर्फ नुनु सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस को मिली थी सूचना, अपराधी भागे
पुलिस को मिली सूचना के बाद जब टीम ने मोरियावा गांव के हनुमान मंदिर के पास दबिश दी, तो अपराधी मौके से भागने लगे. एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई, जबकि बाकी फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, राकेश कुमार उर्फ नुनु सिंह का अपराधी रिकॉर्ड लंबा है और वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ 2005 से लेकर 2020 तक बिक्रम थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
पालीगंज के डीएसपी उमेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पुलिस प्रशासन ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया है, ताकि आगामी चुनावों में शांति बनाए रखी जा सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.