औरंगाबाद से कुख्यात नक्सली ललन यादव गिरफ्तार, 2013 में किया था IED ब्लास्ट

Naxalite: औरंगाबाद से कुख्यात नक्सली ललन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर वर्ष 2013 में औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाई गांव में सुशील पांडेय समेत आठ ग्रामीणों की आइइडी विस्फोट कर हत्या करने का आरोप है.

By Radheshyam Kushwaha | June 8, 2025 8:10 PM
an image

Naxalite: बिहार एसटीएफ और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नक्सल हिंसा के एक कुख्यात चेहरे को दबोच लिया गया. सुरक्षा बलों ने औरंगाबाद जिले के गोष्ठ थाना क्षेत्र में छापामारी कर वांछित नक्सली ललन यादव को गिरफ्तार किया. वह वर्ष 2013 में हुए एक भीषण आइइडी विस्फोट और सामूहिक हत्या कांड का प्रमुख आरोपी है.

विस्फोट में आठ की हुई थी मौत

गिरफ्तार ललन यादव, पिता स्व. गणेशी यादव, निवासी जुझारपुर, थाना गोह, जिला औरंगाबाद है. उस पर खुदवां थाना कांड संख्या 47/13 दिनांक 18 अक्टूबर 2013 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 427, 302, आर्म्स एक्ट की धारा 27, पीडीपीपी एक्ट की धारा 3/4, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4/5, सीएलए एक्ट की धारा 17 एवं यूएपी एक्ट की धारा 10/20 में प्राथमिकी दर्ज है. यह नक्सली उस घटना में संलिप्त था, जिसमें वर्ष 2013 में औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाई गांव में सुशील पांडेय समेत आठ ग्रामीणों की आइइडी विस्फोट कर हत्या कर दी गयी थी. यह हमला इलाके में दहशत फैलाने और पुलिस के मुखबिर होने के संदेह में किया गया था.

13 नक्सली मामलों में था वांछित

गिरफ्तार नक्सली ललन यादव पर गया, औरंगाबाद और नवादा जिले के विभिन्न थानों में कुल 13 नक्सली कांड दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और बिहार पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दबाव बनाने और फरार वांछित नक्सलियों की धर पकड़ के लिए राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. ललन यादव की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Also Read: सिलीगुड़ी से कटिहार आ रही इंटरसिटी ट्रेन का इंजन खराब, इस रूट के स्टेशनों पर फंसी रहीं कई ट्रेनें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version