अब 4855 हजार लीटर प्रतिदिन दूध प्रोसेसिंग क्षमता

बिहार में दूध प्रसंस्करण क्षेत्र में तेजी से विस्तार हुआ है.

By RAKESH RANJAN | July 30, 2025 12:53 AM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार में दूध प्रसंस्करण क्षेत्र में तेजी से विस्तार हुआ है. राज्य में अब कुल 4855 हजार लीटर प्रतिदिन दूध प्रोसेसिंग क्षमता हो गयी है. कोशी और सीमांचल में भी दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से उभरते क्षेत्रों को भी संगठित डेयरी व्यवस्था से जोड़ने की कवायद की जा रही है. केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा में ये लिखित जानकारी दी. श्री बघेल ने बताया है कि मधेपुरा में 0.50 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का नया चिलिंग प्लांट, खगड़िया में प्रोसेसिंग क्षमता को एक से बढ़ाकर दो एलएलपीडी कर दी गयी है. पटना मुजफ्फरपुर, बरौनी, गया, आरा, समस्तीपुर, भागलपुर, पूर्णिया, कैमूर, गोपालगंज, दरभंगा, बिहारशरीफ, हाजीपुर, जमुई, डेहरी-ऑनसोन, खगड़िया, मोतिहारी, किशनगंज, सुपौल और सीतामढ़ी को मिलाकर प्रतिदिन 4855 हजार लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version