बिहार में बनेंगे अब लैपटॉप और ड्रोन, आइटी क्षेत्र की 10 कंपनियों ने कराया निबंधन

Made in Bihar: बिहार आइटी नीति 2024 के तहत निवेश का लाभ के लिए 10 बड़ी आइटी कंपनियों ने विभाग में पंजीकरण करवाया है. साथ ही अन्य 10 आइटी कंपनियां अपने निवेश प्रस्ताव के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं.

By Ashish Jha | February 6, 2025 5:34 AM
feature

Made in Bihar: पटना. बिहार में अब तक 40 से अधिक कंपनियों ने आइटी क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. जिसमें से लगभग 20 कंपनियों के साथ लगभग सहमति बन गयी है. आइटी, आइटीइएस, इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्यूफैक्चरिंग (इएसडीएम), डेटा सेंटर, ड्रोन, लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों समेत कई अन्य कंपनियां निवेश के लिए विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं. बिहार आइटी नीति 2024 के तहत निवेश का लाभ के लिए 10 बड़ी आइटी कंपनियों ने विभाग में पंजीकरण करवाया है. साथ ही अन्य 10 आइटी कंपनियां अपने निवेश प्रस्ताव के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं.

इन कंपनियों ने दिया है प्रस्ताव

विभाग के मुताबिक जय श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एवीपीएल सहित अन्य कंपनियां है, जो राज्य में निवेश करेगी और इसके बाद राज्य में कंप्यूटर, लैपटॉप ड्रोन,सोलर पैनल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग हो पायेगा.

राज्य में सॉफ्टवेयर, आइटी इंजीनियर वापस लौटने के लिए इच्छुक

विभाग के मुताबिक अगर कोई कंपनी 100 करोड़ रुपए निवेश करती है तो उसे 70 करोड़ रुपए तक इंसेंटिव के तौर पर लाभ मिलता है.अन्य राज्यों की तुलना में आइटी सेक्टर में निवेश करने पर मिलने वाला यह सबसे ज्यादा इंसेंटिव है. कंपनियों के साथ विभाग एमओयू करेगा. पटना में 10 लाख वर्ग फुट से अधिक का प्लग एंड प्ले कार्यालय जगह उपलब्ध है. यहां आइटी प्रोफेशनल का एक बड़ा पुल है. राज्य में बड़ी संख्या में सॉफ्टवेयर, आइटी इंजीनियर राज्य में वापस लौटने को इच्छुक हैं.

दूसरे राज्यों में निवेशक बढ़ाने के लिए अधिकारी कर रहे हैं रोड शो

बिहार आइटी नीति 2024 के तहत राज्य में तेजी से निवेश बढ़ रहा है. कंपनियां राज्य में निवेश को लेकर रूचि दिखा रही हैं और सरकार की तरफ से भी उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है. आइटी सेक्टर में निवेश बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा और विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को बिहार में रोजगार मिल सकें. आइटी क्षेत्र में निवेश करने के लिए विभाग के अधिकारी दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे शहरों में रोड शो कर रहे हैं, ताकि बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहार में निवेश करें.

मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट को मिला वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस

मुजफ्फरपुर इथेनॉल हब की ओर से तेजी से आगे बढ़ रहा है. कैबिनेट की ओर से मोतीपुर में एक और इथेनॉल प्लांट को लेकर मंजूरी मिल गयी है. बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति मिल गयी है. बियाडा के अधिकारियों के अनुसार मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 4 इथेनॉल प्लांट स्थापित हो चुका है. इसमें से कुछ से प्रोडक्शन भी जारी है. इसके अलावे मोतीपुर में मेगा फूड पार्क व लेदर को लेकर भी निवेशकों का रुझान बढ़ा है. वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version