वोटरलिस्ट पुनरीक्षण अभियान में अब नगर निकाय कर्मी भी होंगे शामिल

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 अभियान को तेज करने के लिए नयी रणनीति अपनायी है.

By RAKESH RANJAN | July 6, 2025 1:26 AM
feature

संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 अभियान को तेज करने के लिए नयी रणनीति अपनायी है. अब शहरी इलाकों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ-साथ नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत कर्मियों की सेवाएं भी ली जायेंगी. त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच की भूमिका को अहम मानते हुए सहयोग की अपील करेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर नगर निकायों के वार्ड पार्षदों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्यों और वार्ड पंचों से सहयोग लेने को कहा है. आयोग का मकसद है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये. संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 अभियान को तेज करने के लिए नयी रणनीति अपनायी है. अब शहरी इलाकों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ-साथ नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत कर्मियों की सेवाएं भी ली जायेंगी. त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच की भूमिका को अहम मानते हुए सहयोग की अपील करेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर नगर निकायों के वार्ड पार्षदों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्यों और वार्ड पंचों से सहयोग लेने को कहा है. आयोग का मकसद है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version