वोटर आईडी और बैंक पासबुक के बिना ही बनेगा अब पासपोर्ट, बस साथ रखिए ये दस्तावेज
passport : पूरे बिहार की बात करें तो हर साल एक लाख आवेदन केवल तत्काल पासपोर्ट बनाने को आते है, लेकिन इसमें से दस से 20 हजार आवेदकों को ही तत्काल पासपोर्ट बन पाता है, क्योंकि किसी भी आवेदक के लिए 13 दस्तावेज देना कठिन होता है.
By Ashish Jha | December 29, 2024 8:55 AM
passport : पटना. तत्काल पासपोर्ट बनाना अब आसान हो गया है. अठारह वर्ष से अधिक उम्र वाले को तत्काल पासपोर्ट बनाने में अब तीन दस्तावेज देने होंगे. वहीं 18 साल से कम उम्र वाले आवेदकों को दो दस्तावेज देंगे होंगे. 18 साल और उससे अधिक उम्र वाले आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो पहचान पत्र देना होगा. वहीं 18 साल से कम आयुवाले आवेदकों को राशन कार्ड, शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी छात्र फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा. बिहार के सभी 38 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला हुआ है. इससे तत्काल पासपोर्ट बनाने को काफी संख्या में आवेदन आते है.
पहले 13 अब केवल तीन दस्तावेज की जरुरत
पहले तत्काल पासपोर्ट बनाने के लिए 13 तरीके के दस्तावेज देने होते थे. ऐसे में काफी संख्या में आवेदक होते थे, जिन्हें तत्काल पासपोर्ट बनाने में कठिनाई होती थी, लेकिन अब दस्तावेज की संख्या कम होने से पासपोर्ट बनाना आसान हो गया है. अब दो से तीन दस्तावेज से ही तत्काल पासपोर्ट बन जाएगा. इस सुविधा के होने से तत्काल पासपोर्ट बनाने में समय भी कम लगेगा. इसके साथ आवेदकों की लंबी लाइन नहीं लगेगी. इसकी जानकारी सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी गयी है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बिहार के क्षेत्रीय पदाधिकारी स्वधा रिजवी ने कहा कि तत्काल पासपोर्ट बनाने में पहले कई तरह दस्तावेज मांगे जाते थे, लेकिन अब इसे आसान कर दिया गया है. दो से तीन दस्तावेज से ही तत्काल पासपोर्ट बन जाएगा. इससे अब आवेदकों को आसानी हो जाएगी.
ड्राइविंग लाइसेंस के बिना भी बन जाएगा पासपोर्ट
अगर किसी आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. या फिर बैंक पासबुक की उपलब्धता नहीं है, तो भी पासपोर्ट बन जाएगा. क्योंकि इन दस्तावेजों की बाध्ययता को अब समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र भी अब देना जरूरी नहीं होगा. पहले कई आवेदकों के पास अगर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो उन्हें दिक्कतें होती थी, लेकिन अब 13 में से कोई तीन दस्तावेज चाहिए. पूरे बिहार की बात करें तो हर साल एक लाख आवेदन केवल तत्काल पासपोर्ट बनाने को आते है, लेकिन इसमें से दस से 20 हजार आवेदकों को ही तत्काल पासपोर्ट बन पाता है, क्योंकि किसी भी आवेदक के लिए 13 दस्तावेज देना कठिन होता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.