बदले हुए रूट से चलेगी ये ट्रेनें
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक जुलाई को अयोध्या कैंट होते आएगी. जबकि 12522 एर्नाकुलम बरौनी एक्सप्रेस 27 जून को अयोध्या कैंट होते आएगी. 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस 23 से लेकर 29 जून तक सीतापुर नहीं जाकर लखनऊ होते रवाना होगी.
15211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई तक नरकटियागंज की जगह छपरा होते रवाना होगी. 15212 एक्सप्रेस 30 जून से 4 जुलाई तक नरकटियागंज की जगह छपरा होते आएगी. 15232 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस सीतापुर की जगह लखनऊ होते हुए रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने मधुबनी को दिया बड़ा तोहफा, इस इलाके ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र निर्माण के लिए 27.93 करोड़ स्वीकृत
पाटलिपुत्र-गया स्पेशल की समय सारणी में किया गया संशोधन
पाटलिपुत्र से गया जाने वाली गाड़ी सं 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल की समय सारणी में संशोधन कर दिया गया है. गाड़ी सं- 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल अब पाटलिपुत्र से 10:30 बजे के बजाय 10:00 बजे ही खुलेगी और संशोधित समयानुसार 10:09 बजे फुलवारीशरीफ, 10:35 बजे पटना, 11:15 बजे पुनपुन, 11:24 बजे पोठही, 11:36 बजे तारेगना, 11:53 बजे जहानाबाद, 12:10 बजे मखदूमपुर गया, 12:26 बजे बेला स्टेशनों पर रुकते हुए 14:00 बजे गया पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार
सालमारी स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही तेलता डेमो ट्रेन
सालमारी रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह कटिहार- तेलता डेमो ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण लगभग दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन का पावर अचानक बंद हो गया. जिससे इंजन ने काम करना बंद कर दिया और ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. सुबह के व्यस्त समय में हुई इस तकनीकी समस्या से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ट्रेन में सफर कर रहे छात्र, नौकरीपेशा लोग और अन्य यात्री गर्मी में बेहाल होते रहे. कुछ यात्रियों ने स्टेशन परिसर में उतरकर जानकारी लेने की कोशिश की. स्पष्ट सूचना नहीं मिल सकी. रेलवे कर्मियों ने पावर की जांच कर मरम्मत कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका. यात्रियों ने ऐसी तकनीकी समस्याओं को जल्द हल करने और सूचना प्रणाली बेहतर करने की मांग की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें