निबंधन कार्यालयों में अब निजी सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे

मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने निबंधन कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए सभी कार्यालयों में निजी सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती का आदेश जारी किया है.

By RAKESH RANJAN | June 14, 2025 1:26 AM
an image

संवाददाता, पटना मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने निबंधन कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए सभी कार्यालयों में निजी सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती का आदेश जारी किया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अब तक इन कार्यालयों में केवल दो गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति होती थी, जिससे 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था. हाल ही में कुछ निबंधन कार्यालयों के अभिलेखागारों में सेंधममारी और चोरी की घटनाएं हुई हैं. दस्तावेजों की चोरी, आगजनी, अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ और रजिस्ट्री कराने आने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा की सूचना विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंची थी. इसके अलावा, डिजिटल अभिलेखों और कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा के लिए भी स्थायी निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक जिला निबंधन कार्यालय में पांच निजी सुरक्षा गार्ड और प्रत्येक अवर निबंधन कार्यालय में तीन निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी सर्विलांस के लिए सभी 140 निबंधन कार्यालय और 9 सहायक निबंधन महानिरीक्षकों के कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है. 75 कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है और शेष 60 कार्यालयों में स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा को लेकर भी सभी कार्यालयों का फायर ऑडिट कराया गया है. जहां जरूरत पायी गयी, वहां अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version