संवाददाता, पटना : राजीवनगर रोड नंबर-24 में महावीर मंदिर की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ऑपरेशन थिएटर और रेडियोलॉजी की सुविधा बहाल हो गयी है. इसका उद्घाटन बुधवार बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद व महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने किया. मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ एसएस झा, ज्वाइंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ निखिल गोयल और रोटरी पाटलिपुत्र के सदस्य मौजूद थे.वहीं, सायण कुणाल ने कहा कि पिताजी (आचार्य किशोर कुणाल) ने बुजुर्गों के इलाज में सहूलियत के लिए राजीवनगर रोड नंबर-24 में वरिष्ठ नागरिक अस्पताल की स्थापना की थी. उनका मानना था कि बच्चे बड़े होने पर कैरियर बनाने के लिए बाहर चले जाते हैं और घर में बुजुर्ग माता-पिता रह जाते हैं. वैसी स्थिति में इलाज की जरूरत पड़ने पर उन्हें परेशानी न हो. अस्पताल में पहले से अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं. अब यहां भर्ती होकर (इनडोर) इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ सर्जरी और एक्स-रे जांच आदि भी काफी कम खर्च में कराया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें