Patna News : महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ओटी व रेडियोलॉजी की सुविधा

राजीवनगर रोड नंबर-24 में महावीर मंदिर की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ऑपरेशन थिएटर और रेडियोलॉजी की सुविधा बहाल हो गयी है.

By SANJAY KUMAR SING | July 24, 2025 1:20 AM
an image

संवाददाता, पटना : राजीवनगर रोड नंबर-24 में महावीर मंदिर की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ऑपरेशन थिएटर और रेडियोलॉजी की सुविधा बहाल हो गयी है. इसका उद्घाटन बुधवार बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद व महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने किया. मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ एसएस झा, ज्वाइंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ निखिल गोयल और रोटरी पाटलिपुत्र के सदस्य मौजूद थे.वहीं, सायण कुणाल ने कहा कि पिताजी (आचार्य किशोर कुणाल) ने बुजुर्गों के इलाज में सहूलियत के लिए राजीवनगर रोड नंबर-24 में वरिष्ठ नागरिक अस्पताल की स्थापना की थी. उनका मानना था कि बच्चे बड़े होने पर कैरियर बनाने के लिए बाहर चले जाते हैं और घर में बुजुर्ग माता-पिता रह जाते हैं. वैसी स्थिति में इलाज की जरूरत पड़ने पर उन्हें परेशानी न हो. अस्पताल में पहले से अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं. अब यहां भर्ती होकर (इनडोर) इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ सर्जरी और एक्स-रे जांच आदि भी काफी कम खर्च में कराया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version