बिहार के इन 8 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बिहार के 8 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है.

By Paritosh Shahi | May 4, 2025 5:02 PM
feature

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 4 40-50 कि. मी. प्रति घंटे घंटे तक) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग केके अनुसार ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि संभावित खतरनाक मौसम को लेकर सतर्कता बरती जाए. यह चेतावनी उन स्थितियों में जारी की जाती है जब मौसम के कारण सामान्य जीवन, यातायात या सार्वजनिक कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम विभाग का निर्देश

अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी है. किसानों और खुली जगहों में काम करने वाले व्यक्तियों को ज्यादा सावधान रहने को कहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बिजली गिरने की आशंका हो तो खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज खुले में न करें. आंधी-तूफान के समय किसी मजबूत बिल्डिंग में छिपें.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version