गौरतलब है कि वर्तमान में एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-1 की दो यूनिट से 1320 मेगावाट और स्टेज-2 की दो यूनिट से 1320 मेगावाट यानि कुल 2640 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है और अब आने वाले कुछ दिनों में इस परियोजना से पूरी क्षमता अर्थात 3300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा. इस दौरान जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़), श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबन्धक (प्रचालन एंव अनुरक्षण), एके रजा, महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस एवं फ्यूल मैनेजमेंट), सुरजीत बहादुर सिंह, महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) और एनटीपीसी बाढ़ की टीम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें