बिहार में पांच हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच हजार (5070) के पार पहुंच गयी है. रविवार को 239 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 107 संक्रमित ठीक हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 2:31 AM
an image

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच हजार (5070) के पार पहुंच गयी है. रविवार को 239 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 107 संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक 2405 स्वस्थ हाेकर घर लौट चुके हैं, जबकि 30 की मौत हो चुकी है.

नये कोरोना पॉजिटिव में सबसे अधिक सुपौल के 36 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में 30 नये संक्रमित मिले. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण में 19, समस्तीपुर व मुंगेर में 15-15, भागलपुर व नवादा में 14-14, सीतामढ़ी में 10, सीवान, गया, भोजपुर व किशनगंज में आठ-आठ, पटना में छह, खगड़िया व सहरसा में पांच-पांच, नालंदा, रोहतास, बक्सर व पूर्णिया में चार-चार, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में तीन-तीन, सारण, कटिहार, गोपालगंज, बांका, कैमूर व वैशाली में दो-दो और मधुबनी, जहानाबाद, औरंगाबाद व जमुई में एक-एक नये मरीज मिले.

जांच का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम चार बजे तक जांच का आंकड़ा एक लाख (99108) के करीब पहुंच गया. तीन मई के बाद राज्य में आने वाले प्रवासियों में से 3615 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. वहीं होम कोरेंटिन में रह रहे पांच लाख 37 हजार सात सौ 56 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया. इनमें 253 व्यक्तियों में बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत मिली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version