Nurul Hoda: शिवदीप लांडे के बाद बिहार के एक और आइपीएस की सियासत में इंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Nurul Hoda: नुरुल होदा बुधवार को मुकेश सहनी के नेतृत्ववाली 'विकासशील इंसान पार्टी' का दामन थामने जा रहे हैं. पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि ये वक्फ कानून के विरोध में हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो सीतामढ़ी जिले के किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

By Ashish Jha | April 16, 2025 8:33 AM
an image

Nurul Hoda: पटना. बिहार की सियासत में शिवदीप लांडे के बाद एक और आइपीएस की इंट्री होने जा रही है. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे नुरुल होदा अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नुरुल होदा बुधवार को मुकेश सहनी के नेतृत्ववाली ‘विकासशील इंसान पार्टी’ का दामन थामने जा रहे हैं. पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि ये वक्फ कानून के विरोध में हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो सीतामढ़ी जिले के किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

सीतामढ़ी के रहनेवाले हैं नुरुल होदा

मो. नुरुल होदा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. वो आरपीएफ में आईजी स्तर के अधिकारी थे. यूपीएससी से पूर्व इनका चयन अवर सेवा चयन परिषद और 39वीं बीपीएससी में भी हुआ था, लेकिन इन्होंने योगदान नहीं दिया था. प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो सीतामढ़ी से ही हुई. इसके बाद बिहार विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र और कालांतर में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की भी उपाधि हासिल की. नुरुल होदा अंग्रेजी के साथ उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं की भी जानकारी रखते हैं. वे एक उत्साही मैराथन धावक और प्रतिभागी हैं जो प्रतिदिन 10 किमी दौड़ते हैं. सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में अपने पैतृक निवास स्थान में 300 बच्चों को मुफ्त आधुनिक शिक्षा देते हैं.

सुरक्षा के लिए नई रणनीतियों को किया लागू

नुरुल होदा ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त, धनबाद और आसनसोल के रूप में नक्सलवाद एवं अपराध नियंत्रण तथा संवेदनशील क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्य किया. इन्होंने नई रणनीतियों को लागू किया. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (दिल्ली मंडल), उप-महानिरीक्षक (रेल अपराध) रेलवे बोर्ड और महानिरीक्षक (रेलवे) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रेलवे में यात्री सुरक्षा और अपराध नियंत्रण से संबंधित कई नवीन प्रयोग किए. उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दो बार विशिष्ट सेवा पदक और दो बार महानिदेशक चक्र से सम्मानित किया जा चुका है.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version