संवाददाता, पटना
रंगदारी वसूलने वाले दो गुट सक्रिय हैं बैरिया बस स्टैंड में
बैरिया बस स्टैंड में बस मालिकाें से एजेंटी के नाम पर रंगदारी वसूली जाती है. हर बस की सुरक्षा को लेकर प्रतिदिन पांच सौ से एक हजार रुपये रंगदारी वसूली जाती है. रंगदारी वसूलने के लिए दो गुट कुर्मी-कुशवाहा और यादव गुट सक्रिय हैं. यादव गुट का नेतृत्व शशिकांत करता है. इन्हीं बदमाशों के ग्रुप पूरे बिहार के कोने-कोने में जाने वाली बसों का पूरा मैनेजमेंट अपने हाथ में रखते हैं और कब कौन बस खुलेगी, इसका भी निर्णय लेते हैं. सूत्रों का कहना है कि समय को लेकर ही वििवाद हुआ था. इसके बाद जैसे ही नीतू राज ट्रेवल्स का बस चालक दुष्यंत कुमार यात्रियों को बेतिया लेकर जाने के लिए निकला, वैसे ही चार पांच बदमाशों ने मसौढ़ी मोड़ के समीप रोक लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें चालक दुष्यंत कुमार की मौत हो गयी. जबकि कंडक्टर दिलशाद जख्मी हो गया. इस मामले में नीतू राज ट्रेवल्स के के मालिक मनोज कुमार ने पांच को नामजद आरोपी बनाया था. विदित हो कि इसके पूर्व भी बैरिया बस स्टैंड में रंगदारी को लेकर गोलीबारी व हत्या हो चुकी है. वर्ष 2024 में छह अक्तूबर को बदमाशों ने नीतू राज ट्रेवल्स के कंडक्टर दीपक ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके पूर्व वर्ष 2023 में बस मालिक कृपाशंकर की अगमकुआं इलाके में हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में धनुकी मोड़ निवासी व कई कांडों के आरोपी रामप्रवेश महतो का नाम सामने आया था. एसटीएफ ने रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि इसका ग्रुप का अभी भी बैरिया बस स्टैंड में वर्चस्व कायम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान