संवाददाता, पटना : बिहटा स्टेशन से पहले कर्मभूमि एक्स से शराब तस्करों द्वारा चेन पुलिंग कर गाड़ी रोकने व यात्रियों से मारपीट करने वाले गिरोह के सरगना को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित बिहटा के भूमिहार टोली का रहने वाला बिट्टू कुमार है. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के 6 से 7 दोस्तों के साथ यात्रियों से लूटपाट, सामान चोरी व चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करता है. बीती चार मई को कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुई घटना में संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरा के रहने वाला अनूप कुमार के बयान पर केस दर्ज किया था.
संबंधित खबर
और खबरें