बख्तियारपुर. पेट्रोल पंप कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक आरोपी अमरीश कुमार को सालिमपुर थाना क्षेत्र के कलराबीघा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके घर से लूटा गया 65000 हजार रुपया भी बरामद किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अंकित कुमार के घर के पास से इस लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है. जानकारी हो कि 26 मई को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सालिमपुर थाना क्षेत्र के मोगलपुरा बिगहा गांव के पास फोरलेन पर स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मी से उस समय करीब 5 लाख 75 हजार रुपया दिनदहाड़े लूट लिया था. जब वह पैसा जमा करने बैंक जा रहा था. इस संबंध में डीएसपी -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने इस लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पकड़े गये लुटेरे को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें