कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक लाख किट उपलब्ध : मंगल पांडेय

बिहार सरकार कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही कोविड संक्रमण के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

By RAKESH RANJAN | June 7, 2025 1:10 AM
an image

संवाददाता,पटना बिहार सरकार कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही कोविड संक्रमण के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. देशभर में कोविड मामलों में फिर से वृद्धि को देखते हुए राज्य में जांच, रोकथाम और इलाज की तैयारियों को और मजबूत किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के 38 जिलों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर किट के 60,000 यूनिट और ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रेक्शन किट के 40,000 यूनिट जल्द ही उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इसके लिए प्रक्रिया को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि जांच किट का अधिकतम और सटीक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही या जांच सामग्री की बर्बादी को रोकने के निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रबंधन में पहले भी सजगता और सतर्कता की मिसाल पेश की है और इस बार भी संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version