रेंजर के 24 पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

रेंजर के 24 पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

By Mithilesh kumar | April 30, 2025 8:55 PM
an image

संवाददाता, पटनापर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में “वनों के क्षेत्र पदाधिकारी” के कुल 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक मई से शुरू होकर एक जून 2025 तक चलेगी. इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना ने विज्ञापन जारी कर दिया है.

यह होगी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी और जंतु विज्ञान में से कम-से-कम एक विषय में स्नातक की डिग्री हो. इसके अलावा कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं.

द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन का होगा. इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसका पूर्णांक 300 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटा जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया :उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर “Forest Dept.” टैब में जाकर आवेदन कर सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथियां :ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 01.05.2025

रिक्त पद : 24

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version