द्वितीय इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार के स्केटर्स का शानदार प्रदर्शन

राज्य के स्केटर्स ने 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक मोहाली (पंजाब) में आयोजित द्वितीय इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया.

By AJAY KUMAR | April 18, 2025 2:38 AM
an image

संवाददाता, पटना राज्य के स्केटर्स ने 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक मोहाली (पंजाब) में आयोजित द्वितीय इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआइ) की ओर से की गयी थी. इसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बिहार रोलर स्केटिंग संघ की ओर से सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयास और उपलब्धियों के लिए बधाई दी. इन खिलाड़ियों ने न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कीं, बल्कि पूरे राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया. संघ ने सभी कोचों, अभिभावकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को तैयार करने में योगदान दिया. स्पीड स्केटिंग – इनलाइन: अद्यान्श अंश (भागलपुर) – रिंक 500 डी में क्वार्टर फाइनल, रिंक 1000 मीटर में सेमीफाइनल आलिया ज़हरा (पटना)- रोड 1 लैप में क्वार्टर फाइनल निखिल कुमार (पटना)- रोड 1 लैप में क्वार्टर फाइनल, रिंक 1000 मीटर में सेमीफाइनल स्पीड स्केटिंग – क्वाड: खुशल(पटना)– प्रतिभागी सुभोजीत दत्ता(पटना) – प्रतिभागी इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग: अर्णव कुमार (बक्सर) (आयु 12-15) – स्पीड स्लैलम इनलाइन फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक सक्षम कुमार (पटना) (आयु 15-18) – इनलाइन फ्रीस्टाइल स्पीड स्लैलम में 1 व क्लासिक स्लैलम में 1 में कांस्य पदक पियूष दयाल (पटना) (आयु 18 से ऊपर) –इनलाइन फ्रीस्टाइल क्लासिक स्लैलम में सराहनीय प्रदर्शन अन्य इनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतिभागी: मनल नंदन (पटना), निश्चय जैन (पटना), लक्ष्मी कुमारी (पटना), अमर्त्य गुप्ता(पटना) स्केटबोर्डिंग: अंतिश सिन्हा (नवादा ) – फाइनलिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version