ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे बिहार में अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद राजधानी पटना समेत कई शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों के बीच चर्चा का माहौल गरम है.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 7:45 AM
an image

Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए किए गए इस अभियान को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया, जिसने आधी रात के सन्नाटे में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

जब लोग गहरी नींद में थे, भारतीय सेना अपनी रणनीति को अंजाम दे रही थी. जैसे ही बुधवार की सुबह लोगों को इस कार्रवाई की जानकारी मिली, देशभक्ति की भावना के साथ-साथ जिज्ञासा की लहर दौड़ गई. लोग टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपडेट लेने लगे. हर चाय दुकान और चौक-चौराहे पर सिर्फ इसी घटना की चर्चा हो रही है.

आधी रात बढ़ी पुलिस की सक्रियता

पटना शहर में आधी रात के बाद से ही पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई थी. प्रमुख स्थानों, चौराहों और रेलवे स्टेशनों पर गश्ती गाड़ियां लगातार चक्कर लगा रही थीं. पुलिस अधिकारी और जवान राहगीरों को रोककर पूछताछ कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऊपर से सख्ती के निर्देश मिले हैं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया है.

खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर

शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

बढ़ी सैन्य कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे लोग

लोगों में इस कार्रवाई को लेकर गर्व की भावना दिखी, लेकिन साथ ही इस बात की भी चिंता थी कि पाकिस्तान की ओर से कोई जवाबी हमला तो नहीं होगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही लोग बड़ी सैन्य कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे, और जब यह हुआ, तो अब आगे की रणनीति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. बिहार समेत पूरे देश में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गूंज सुनाई दे रही है. यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है.

Also Read: बिहार को जल्द मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन, इस जिले से पंजाब का सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version