‘चुन-चुनकर मारा’ ऑपरेशन सिंदूर पर नीतीश-लालू-सम्राट समेत बिहार के नेताओं ने क्या लिखा? पढ़िए

Operation Sindoor: भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए हमले पर बिहार के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने पोस्ट किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2025 11:29 AM
an image

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला हिंदुस्तान की सेना ने पाकिस्तान और पीओके के आंतकी ठिकानों को तबाह करके लिया. मंगलवार की देर रात को भारतीय सेना ने हवाई हमले किए. आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल से हमला करके उसे नष्ट किया. बिहार के सियासी दिग्गजों ने भी सेना की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

सीएम नीतीश कुमार का पोस्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. आतंकवाद पर पूरे देश को एकजुट बताते हुए नीतीश कुमार ने भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को सलाम किया. पीएम मोदी के नेतृत्व की भी उन्होंने तारीफ की.

ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर: तेजस्वी यादव ने Video संदेश जारी किया, बोले- ‘मुंहतोड़ जवाब देना हमें आता है…’

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा…

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया X पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई पोस्ट किए. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा -‘भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत. भारत माता की जय.’ दूसरे पोस्ट में सम्राट चौधरी ने लिखा- ‘चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा! ये नया भारत है.’

छिनी गई सिंदूर का करारा जवाब दिया

एक अलग पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमारे बहनों की छिनी गई सिंदूर का करारा जवाब दिया है. आज का दिन शौर्य, गर्व का है और भारतीय सेना को सलाम करने का दिन है. जय हिंद, भारत माता की जय.’

बिहार कांग्रेस का पोस्ट

बिहार कांग्रेस ने X पर पोस्ट किया. भारतीय वायु सेना की वीडियो को जारी करते हुए बिहार कांग्रेस ने लिखा- ‘शुक्रिया भारतीय सेना!बस देश पहले! ऑपरेशन सिंदूर के साथ हम 140 करोड़ एक हैं. जय हिंद.

राजद सुप्रीमो लालू यादव का पोस्ट

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के लिए सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. वहीं जदयू सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया.

तेजस्वी यादव का पोस्ट

तेजस्वी यादव ने पोस्ट करके लिखा- ‘भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे’ भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है. हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version