चुनाव आयोग पर सवाल कर विपक्ष हार के बहाने तलाश रहा : उमेश

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रियाओं पर अनर्गल सवाल उठाकर विपक्ष हार के बहाने तलाश रहा है.

By RAKESH RANJAN | June 28, 2025 1:20 AM
feature

संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रियाओं पर अनर्गल सवाल उठाकर विपक्ष हार के बहाने तलाश रहा है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष और संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर उंगली उठाना लोकतांत्रिक परंपराओं का खुला अपमान है. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विपक्ष जनसमर्थन और जनविश्वास पूरी तरह खो चुका है और उसका जनाधार लगातार खिसक रहा है. उन्होंने कहा कि निराधार आरोप और झूठे प्रचार के माध्यम से जनता को गुमराह करने की कोशिश विपक्ष की बौखलाहट को ही उजागर करती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नियमित और आवश्यक प्रक्रिया है, जो प्रत्येक चुनाव से पूर्व लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version