पालीगंज. सेहरा गांव से शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान सेहरा गांव निवासी सतीश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राजु कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, पालीगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हथियार के साथ कहीं जा रहा है . घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी सेहरा गांव गये. वहां संदिग्ध हालत में एक युवक पर नजर पड़ी. पुलिस के देखते ही युवक भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें