‘तान्या हमारे बिहार की बच्ची थी…’ संसद में पप्पू यादव ने दिल्ली कोचिंग हादसे से जुड़ी लापरवाही पर खड़े किए सवाल
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे का मुद्दा सोमवार को संसद में गूंजा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी ओर से दो सवाल सदन के सामने रखे. मामले की गंभीरता बतायी.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 30, 2024 7:21 AM
नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुसे बारिश के पानी में डूबने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत का मुद्दा संसद में भी गूंजा. मृतकों में एक बिहार के औरंगाबाद की निवासी छात्रा तान्या सोनी भी है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस हादसे में जान गंवाने वाली तान्या के नाम का जिक्र करते हुए बिना किसी गाइडलाइन के कोचिंग सेंटर चलने और लापरवाही में ऐसी घटना घटने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से मांग रखी.
सांसद पप्पू यादव ने खड़े किए सवाल
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का मुद्दा सोमवार को संसद में भी गूंजा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सवाल इस देश की बच्ची का है. तान्या हमारे बिहार की बच्ची थी. मिडिल क्लास की बच्ची तान्या की मौत इस हादसे में हुई है. पूरे देश के बच्चे दिल्ली और कोटा कोचिंग में तैयारी करने आते हैं. ऐसी घटना पूर्व में भी घटी है और बार-बार इसपर चर्चा होती रही है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कोई मानक कोचिंग के लिए तय नहीं है. सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए. पप्पू यादव ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और भाजपा की लड़ाई में नहीं हूं.
अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे की गंभीरता की ओर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब यूपी में अवैध बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलता है तो यहां क्यों नहीं? कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कई आरोप लगाए. इस मुद्दे पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी अपनी संवेदना जतायी और आम आदमी पार्टी को तीनों विद्यार्थियों की मौत का जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि दिल्ली में बारिश का पानी अचानक इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया. पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में मौजूद छात्र-छात्राओं को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. देखते ही देखते करीब 12 फीट तक पानी बेसमेंट में भर गया. इस हादसे में तीन विद्यार्थियों की मौत डूबने से हो गयी जबकि दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों का रेस्क्यू किया गया था. मामले में गिरफ्तारी भी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.