पप्पू यादव ने बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा धमाका, कांग्रेस की भूमिका पर RJD को दिया ये संदेश…

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आगामी बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस की भूमिका को लेकर उन्होंने जानिए क्या कहा और उनके निशाने पर क्षेत्रिय दल क्यों हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 16, 2024 12:47 PM
an image

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में सभी सियासी दलें जुट चुकी हैं. महागठबंधन की दलें भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने जहां एक ओर स्पष्ट किया है कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में भी पिछली बार की तरह 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी तो वहीं दूसरी ओर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आगामी चुनाव में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को एकमात्र उम्मीद बताते हुए मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिए.

क्षेत्रीय दलों को जिद त्यागने का संदेश

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस बीच उन्होंने आगामी बिहार चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी. पप्पू यादव ने कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए क्षेत्रीय दलों को जिद त्यागने की बात कही. इशारे ही इशारे में पप्पू यादव राजद को निशाने पर लेते दिखे. उनके बयान में सीट बंटवारे और गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका को लेकर संदेश दिख रहा था. पप्पू यादव ने कहा कि हमें हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम से सीख लेनी चाहिए.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025 में कांग्रेस 70 सीटों से कम पर नहीं मानेगी, जानिए RJD की क्यों बढ़ सकती है टेंशन…

हरियाणा और महाराष्ट्र की हार का ठीकरा फोड़ा

पप्पू यादव ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में क्षेत्रीय पार्टी की जिद से ये हालत हुई. एनडीए की जीत की वजह उन्होंने क्षेत्रीय दलों की जिद ही बताया. सांसद ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी व अन्य के कारण ये हालत हुई. महाराष्ट्र में भी क्षेत्रीय पार्टी की जिद की चर्चा उन्होंने की.

दिल्ली तय करेगा बिहार में कौन बनेगा मुख्यमंत्री- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार चुनाव प्राथमिकता है. उन्होंने गठबंधन की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने. उसका फैसला दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व को करना है. लेकिन अगर चुनाव में हर जाति, धर्म और युवाओं का वोट लेना चाहते हैं तो उन्होंने राहुल गांधी की अहमियत बतायी.

कांग्रेस जता चुकी है 70 सीटों पर लड़ने की इच्छा

पप्पू यादव ने कहा कि जाति जनगणना, आरक्षण, किसान, रोजगार की आवाज राहुल गांधी हैं. अगर इनका कोई सोलजर है तो बस राहुल गांधी ही हैं. जो सदन से लेकर सड़क, तूफान और मरने तक लड़ेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बयान दिया है कि इस चुनाव में कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version