पप्पू यादव को पाकिस्तान के नंबर से मिली जान से मारने की धमकी, कहा- आज तुम्हारा आखिरी दिन…

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें यह धमकी पाकिस्तानी नंबर से मिली है.

By Anand Shekhar | November 30, 2024 4:01 PM
an image

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज और वीडियो भेजा है. यह धमकी भरा मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. जिसमें पप्पू यादव को 24 घंटे की मोहलत दी गई है और कहा गया है, ‘आज तुम्हारा आखिरी दिन है. हमारे साथी तुम्हारे पास पहुंच गए हैं, तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे.’ इस धमकी भरे मैसेज के साथ ही सांसद के नंबर पर धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी भेजा गया है.

पिछले डेढ़ महीने से मिल रही धमकियां : पप्पू यादव

धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब मुझे धमकी मिली है. पिछले डेढ़ महीने से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. कभी विदेश से, कभी देश के अंदर से, यहां तक ​​कि जेल के अंदर से भी.’ उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि जेल के अंदर से धमकियां क्यों मिल रही हैं. सरकार को इस पर गंभीरता से कदम उठाना चाहिए.

मुझे जान की परवाह नहीं: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा, ‘मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है. अगर सच बोलने की यही सजा है तो मैं हजार बार इसे भुगतने को तैयार हूं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. लेकिन सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि मुझे धमकियां क्यों मिल रही हैं.’ उन्होंने कहा कि इन धमकियों के बाद सुरक्षा देना है या नहीं सरकार ये खुद तय करे बस ये बता दे कि धमकियां कौन दे रहा है.

Also Read: Patna: पेट में रहता था दर्द, पेशाब में आता था खून, महिला की किडनी से निकाला गया 12 सेमी का ट्यूमर 

Also Read : Bihar: उपचुनाव में हारा बेटा तो भड़के लालू के साथी, बोले- मैं हारा तो छोड़ दूंगा सांसदी  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version