प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसदीय राजनीति में हम सीनियर हैं, जानिए पप्पू यादव ने क्यों की ऐसी बात

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा कि "कुछ लोग सलाह देते हैं, प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए, उन्हें पता नहीं है संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हैं!

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 5:36 PM
feature

जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से यह दावा किया है कि वो संसदीय राजनीति में पीएम नरेंद्र मोदी से सीनियर राजनेता हैं. ट्विटर के माध्यम से पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर कई तरह की टिप्पणी की है. अपने बयान के बाद पप्पू यादव को सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पर रही है, लोग उनपर कई तरह के आरोप भी लगाने लगे हैं. अब यह देखने वाली बात है कि पप्पू यादव के इस बयान से बिहार के सियासत में किस प्रकार की हलचल पैदा होती है.

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा कि “कुछ लोग सलाह देते हैं, प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए, उन्हें पता नहीं है संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हैं! उन्होंने आगे लिखा कि जब वह अपने गृह क्षेत्र वडनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का साहस नहीं कर पाए तब हम 3 बार निर्दलीय लोकसभा MP और एक बार निर्दलीय MLA बन चुके थे. इस ट्वीट के बाद पप्पू यादव को आम जनों का विरोध झेलना पर रहा. उनके इस ट्वीट पर कई तरह के तीखे कमेंट्स आ रहे हैं.

पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट कर भी पीएम पर टिप्पणी की. इस ट्वीट में वो लिखते हैं कि “नरेंद्र मोदी जी जैसे हमारे पास BJP जैसी धन्ना सेठों की पार्टी होती और उनकी तरह अपना ईमान अडानी जैसे धनपशुओं के पास गिरवी रख लेता तो सीएम पीएम पद क्या है? उन्होंने आगे लिखा ‘याद रखो मोदी जी बिना चुनाव लड़े BJP के द्वारा CM बने तब हम 3 बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे. अडानी के प्लेन में उड़ PM बने.’


Also Read: सारण के बानियापुर में फैला है झोला छाप डॉक्टरों का जाल, इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पीएम मोदी को लेकर इस तरह की ट्वीट करने की वजह से पप्पू यादव की आलोचना करते हुए लोग उनपर प्रहार कर रहे हैं. यूजर सुमंत तिवारी ने लिखा कि ‘वो बात अलग हैं की आज के समय में तूम मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते हैं’ यूजर सोनू चौधरी लिखते हैं कि ‘3 बार निर्दलीय MP ,एक बार MLA बन चुके हैं. ये तो बढ़िया बात हैं, पर इससे तो और आपको और जिम्मेदार बनना चाहिए था न ,पर आप गैर जिम्मेदार हरकत करते है. रणधीर चौरसिया ने लिखा ‘बस इसीलिये तो वो प्रधानमंत्री बन गए और आप पप्पू का पप्पू रह गए यही फर्क है …’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version