Viral Video: ‘हम भी यादव ही हैं!’ तो क्या पप्पू यादव मुर्दाबाद बोलेगा रे…’ बिहार बंद में बाइक सवार को घेरकर पीटा

Viral Video देखिए.. बिहार बंद के दौरान एक बाइक सवार को पप्पू यादव के समर्थकों ने घेरकर पीटा. पप्पू यादव मुर्दाबाद कहना युवक को महंगा पड़ गया. देखिए वीडियो...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 13, 2025 12:05 PM
an image

BPSC परीक्षा रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर रविवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद कराया गया. इसका मिला-जुला असर हर जिलों में देखने को मिला. पटना में सड़क पर खुद पप्पू यादव भी बंद कराने उतरे. इधर कटिहार में बंद कराने उतरे पप्पू यादव के समर्थक एक बाइक सवार से उलझ गए. बाइक सवार को पीटा और बाद में किसी तरह उसे मौके पर ही मौजूद लोगों के प्रयास से वहां से हटाया गया. इसका वीडियो वायरल हुआ है.

बाइक सवार को पीटने का वीडियो वायरल

बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया था. कटिहार पुलिस की तत्परता से कटिहार में ये बंद प्रदर्शन बहुत ही कम समय के लिए दिखा. बंद का आम आदमी के दिनचर्या पर कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ा. लेकिन इस दौरान एक बाइक पर जा रहे राहगीर के साथ प्रर्दशनकारियों के द्वारा धक्का-मुक्की और पिटाई का मामला सामने आया है.

ALSO READ: Bihar News: पटना में पप्पू यादव पर केस दर्ज, बिहार बंद के नाम सांसद के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

प्राथमिकी दर्ज की गयी

पुलिस के द्वारा उस घटना को वही संभाला गया व तत्परता दिखाते हुए अपने बयान पर प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने द्वारा जल्द ही सीसीटीवी खंगाला जाएगा और अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त व्यक्तियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

‘पप्पू यादव मुर्दाबाद’ कैसे बोल दिया… पूछ रहे समर्थक

बता दें कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिहार बंद कराने सड़क पर उतरे लोगों ने एक बाइक सवार को घेर रखा है. इस दौरान बाइक सवार से धक्का-मुक्की की गयी और उसे थप्पड़ भी जड़े गए. बाइक सवार को लोग पूछ रहे हैं कि उसने ‘पप्पू यादव मुर्दाबाद’ कैसे बोल दिया. जिसपर बाइकसवार माफी मांगता दिख रहा है. वो कह रहा है कि पहले हमें हाथ लगाया तब हम बोले. बाद में कहता दिख रहा है- ‘हम भी यादव ही हैं…’ आखिरकार वहीं मौजूद सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान व अन्य वरिष्ठ लोगों ने बीच बचाव कर युवक को वहां से जाने को कहा. तब जाकर मामला शांत हुआ.

पटना में पप्पू यादव पर केस दर्ज

बता दें कि पटना में बिहार बंद कराने उतरे प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग मचाया. पप्पू यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version