Patna: सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन अचानक बंद होने से रेलयात्री हुए परेशान, 60 मिनट तक ट्रेन को रोक कर किया हंगामा

Patna Passenger Train: लोगों ने रेल प्रशासन से कहा कि लोकल ट्रेन को बढ़ाया जाए ताकि रेलवे यात्रियों को आने जाने में परेशानी ना हो. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की सदीसोपुर स्टेशन पर यात्रियों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रेन को रोक दिया है. काफी समझाने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया. फिलहाल सबकुछ शांत है.

By Paritosh Shahi | February 15, 2025 2:37 PM
feature

Patna Passenger Train, मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा: दानापुर रेल मंडल के सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह सुबह रेल यात्रियों आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए ट्रेन को बाधित कर दिया. ट्रेनों के बाधित होने के कारण CBSE बोर्ड परीक्षा का एग्जाम देने जा रहे कई छात्र-छात्राओं को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंच आक्रोशित यात्रियों को समझा बुझा कर करीब एक घंटा बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया.

यात्री हो रहे परेशान

दानापुर रेल मंडल के सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व से पटना आरा पैसेंजर जिसकी ट्रेन संख्या 63214 है. जो बीते चार दिनों से अचानक बंद होने से पटना जाने में यात्री को काफी परेशानी हो रही थी जिसे लेकर यात्री आक्रोशित थे. उनलोगो का यह भी कहना था की कोरोना काल में छोटे स्टेशन और हाल्ट पर बंद किये गए कई ट्रेनों को अपनी तक स्टॉपीज़ नहीं दी गई. जिसे लेकर आये दिन आस पास के हजारों यात्रियों को काफ़ी परेशानी होती है.

कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटो खड़ी रही

इस सब बातों को लेकर शनिवार सुबह करीब 8 बजे में जब पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 63262 सदीसोपुर स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ हो गई.जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रेन को करीब 1 घंटे तक सदिसोपुर स्टेशन पर रोक कर रखा. इधर स्टेशन पर ट्रेन बाधित रहने के कारण के बिहटा स्टेशन और आरा स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटो खड़ी रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लोगों को समझाने के बार ट्रेन को किया गया रवाना

ट्रेन में लटक कर जाने को मजबूर स्थानीय महिला रेल यात्री सविता देवी ने बताया कि सदीसोपुर स्टेशन पर रुकने वाली सुबह में फिलहाल एक लोकल ट्रेन है, जिससे पटना आने जाने में काफी समस्या हो रही है. आज मेरी बेटी का परीक्षा था. भीड़ भाड़ और ट्रेन में बाधित होने के कारण परीक्षा ड्यूटी छूट गई. पहले सुबह में एक और लोकल ट्रेन चलती थी, लेकिन वह अचानक रेलवे प्रशासन के द्वारा बंद कर दी गई. जिस कारण से इस ट्रेन में भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को ट्रेन में लटक कर जाना पड़ता है. मज़बूरी में लटक कर किसी तरह आने जाने के कारण पूर्व में कई ट्रेन हादसे में लोगों की मौत हो हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Patna News : फुलवारी व बिहटा में नो एंट्री लगी, तो ग्रामीण क्षेत्रों में जाम से परेशानी बढ़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version