पटना सिटी. रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी आरंभ हुई, तो उपचार कराने के लिए लगभग 2700 मरीज पहुंचे. स्थिति यह थी कि केंद्रीय पंजीयन काउंटर से लेकर शेड के बाहर धूप में कतार लगा पर्ची बनवाने के खड़े रहे. शेड छोटा पड़ जाने के कारण मरीजों की कतार शिशु रोग विभाग तक पहुंच गयी थी. इस दौरान केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर पुर्जा बनवावे को शोरगुल होता रहा. हालांकि कर्मियों और गार्ड ने मरीज व तीमारदारों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रो सरोज कुमार ने बताया कि छह काउंटर पर मरीजों का पंजीयन होता है. अस्पताल प्रशासन की ओर से और काउंटर बढ़ाने की योजना पर कार्य कराया जा रहा है. ताकि मरीजों को असुविधा नहीं हो. खासतौर पर मेडिसिन विभाग में अलग पंजीयन काउंटर की व्यवस्था की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें