– 27 मॉड्यूलर ओटी में 27 वर्क स्टेशन को शुरू करने की तैयारी में जुटा पीएमसीएच प्रशासन – 100 बेड की इमरजेंसी मेडिसिन व 272 बेड के इनडोर की होने जा रही शुरुआत संवाददाता, पटना पीएमसीएच में 15 अगस्त से इमरजेंसी वार्ड की विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलने जा रही हैं. मेडिसिन विभाग में 100 बेड का इमरजेंसी वार्ड शुरू होने जा रहा है. साथ ही इसमें 272 बेड का इनडोर मेडिसिन यानी जनरल वार्ड को भी शुरू किया जायेगा. वर्तमान में ये वार्ड अस्पताल के गुजरी वार्ड, हथुआ व एलएस वार्ड में चल रहे हैं, जिन्हें शिफ्ट करने की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार निर्माण कर रही कंपनी सात अगस्त को मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड को हैंडओवर कर देगी. इसके बाद नयी सुविधाओं के साथ मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया जायेगा. यह जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने दी है. बच्चा व गायनी में 200 बेड की होगी इमरजेंसी मेडिसिन इमरजेंसी शिफ्टिंग के बाद दूसरे चरण में बच्चा वार्ड और तीसरे चरण में गायनी, आइ व इएनटी विभाग की इमरजेंसी को शिफ्ट किया जायेगा. वर्तमान में बच्चा वार्ड टाटा वार्ड में चल रहा है, जिसे खाली कर तोड़ने का काम शुरू किया जायेगा. नये अस्पताल के बच्चा वार्ड में पीकू और नीकू वार्ड में 58 बेड और इनडोर, इमरजेंसी में कुल 90 बेड का वार्ड बनाया गया है. वहीं, तीसरे फेज में शुरू होने वाले गायनी, आइ व इएनटी में कुल 200 बेड का इनडोर व इमरजेंसी है, जिसे सितंबर महीने तक शुरू कर दिया जायेगा. 27 मॉड्यूलर ओटी में 27 वर्क स्टेशन अस्पताल प्रशासन की ओर से यहां 27 मॉड्यूलर ओटी में 27 वर्क स्टेशन और 15 ब्वाइलस अपरेट की सुविधा बहाल होने जा रही है. एक वर्क स्टेशन की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों के अनुसार अत्याधुनिक तकनीक के इन उपकरणों से डॉक्टराें काे ऑपरेशन में सहायता मिलेगी व मरीजाें का सटीक इलाज हो सकेगा. दो टावरों में बनाये गये हैं 1050 बेड, तीन चरणों में बनेंगे नये भवन विश्व के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पीएमसीएच में कुल तीन चरणों में नये भवनों का निर्माण होना है, जिनमें कुल 5462 बेड होंगे. इस पर कुल 5460 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. तीन चरणों में कुल 764.3 करोड़ रुपये से मेडिकल उपकरणों की खरीदारी की जायेगी. इनमें पहले चरण में 329.9 करोड़, दूसरे चरण में 237.4 और तीसरे चरण में 197 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण लगेंगे. वहीं, वर्तमान में पहले फेज में दो टावरों की शुरुआत कर दी गयी है, जिसमें 1050 बेड बनाये गये हैं. कोट : 15 तक मेडिसिन इमरजेंसी में 100 बेडों की शुरू होगी सुविधा दो टावरों में इमरजेंसी के मरीजों को भर्ती करने की सुविधा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है. इसमें पहले चरण में 15 अगस्त तक मेडिसिन इमरजेंसी में 100 बेड व 272 बेड के इंडोर की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद बच्चा, गायनी, इएनटी व आइ विभाग की इमरजेंसी व इंडोर में मरीजों को भर्ती किया जायेगा. साथ ही एनेस्थीसिया के लिए 27 वर्क स्टेशन मशीन व 15 ब्वाइलस अपरेट मशीन भी आ चुकी हैं, जिन्हें जल्द ही ओटी में शुरू कर दिया जायेगा. डॉ आइएस ठाकुर, अधीक्षक पीएमसीएच.
संबंधित खबर
और खबरें