Patna: नहाते वक्त ऊंचे टीले से गंगा में कूदे 5 दोस्त, तेज बहाव में लापता 2 की तलाश जारी
Patna: पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घाघा घाट पर गंगा में नहाते समय 2 लड़के तेज बहाव में बह गए. डूबे हुए लड़कों की पहचान आयुष कुमार (19) और सुजल कुमार (17) के रूप में हुई है.
By Rani | June 6, 2025 6:21 PM
Patna: पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घाघा घाट पर गंगा में नहाते समय 2 लड़के तेज बहाव में बह गए. डूबे हुए लड़कों की पहचान आयुष कुमार (19) और सुजल कुमार (17) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार (6 जून) दोपहर की है. जानकारी मिली है कि पांच दोस्त गंगा में नहाने पहुंचे थे.
सभी बालू घाट के निवासी
ये सभी बालू घाट के रहने वाले हैं. नहाते समय लड़के घाट के पास एक ऊंचाई से नदी में छलांग लगा रहे थे. इसी दौरान आयुष और सुजल तेज बहाव में बह गए. उनके तीन अन्य साथी नदी से बाहर निकलकर भाग गए. साथियों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.
प्रशासन ने राजेंद्र साहनी के नेतृत्व में 13 गोताखोरों की टीम लगाई है. SDRF की टीम भी तलाश में जुटी हुई है. घटना की पुष्टि सुल्तानगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की है. सुजल के पिता संजय महतो ने बताया कि उनका बेटा पटना के जीएम रोड पर एक दवा दुकान में काम करता था. इस दिन बारिश की वजह से वह दुकान नहीं गया था. दोनों लापता किशोरों की तलाश जारी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.